Friday 12 April 2024

दिमागी लड़ाई भाषा अभ्यास

 

दिमागी लड़ाई भाषा अभ्यास



1संयुक्त व्यंजन वाले शब्द-
सल्तनत
जल्दी
ताज्जुब
तुम्हारा
बच्चे
छुट्टी
2.नीचे लिखे वाक्यों को सही शब्दों से पूरा कीजिए-
क)गणित के सवाल  हल करना ---------- खीर है।
टेढ़ी

ख)मेरे घर के पीछे आम का एक ------------- पेड़ है।
बड़ा

ग)रवि ने दीवार में कील ------------।
गाड़ी

घ)रंग का घोल काफ़ी  ---------- हो गया है।

गाढ़ा

ङ)मैं दो कदम आगे -----------।
बढ़ा

3.वाक्य बनाइए-
सल्तनत-होजा सल्तन का सबसे सयाना आदमी था।
जल्दी-वह बहुत जल्दी अपना काम पूर कर लेता है।
ताज्जुब -मुझे ताज्जुब है कि उसने यह काम कैसे कर दिया?
तुम्हारा-तुम्हारा गाँव कहाँ है?
छुट्टी-हर रविवार को  स्कूल मेें  छुट्टी  रहती  थे
4.सल्तनत से जुड़ी कुछ चित्र दिए गए हैं ।इनके नाम लिखिए-
तख़्त/सिंहासन
  किला
 वज़ीर
सिपाही 
 ताज/मुकुट
  तोप
5.पाठ से विशेषण शब्द लिखिए-
------------ लकीर
-------------खिलौने
-------------लड़ाई
-------------दरबारियों
-------------आदमी
-------------सामान
उत्तर-
गोल
छोटे-छोटे
दिमागी
अकलमंद
सयाना
कुछ

8.वाक्यों को सामान्य  हिंदी वाक्य-रचना के अनुसार लिखिए-
क)भला उसने ऐसा क्यों किया?
ख)यह आपके तख़्त के चारों ओर लकीर खींचने का मतलब था।
ग)पर वह तो कुछ न समझ सका?
घ)आखिर क्या हो गया?
9.शब्द -सीढ़ियों को चित्र की सहायत से पूरा कीजिए- 
अनार
दीवार
दीपक
पालक
 चाँदनी
चाशनी
सवाल




No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...