Friday 12 April 2024

CRAB WORKSHEETS दिमागी लड़ाई

 CRAB WORKSHEETS         C:\Users\Nitu\Downloads\CRAB PICTURES.jpg


C-CHALLENGING-(चुनौतीपूर्ण

1)क्या बुद्धि बल शारीरिक बल से ज्यादा ताकतवर है ? कैसे ? उदाहरण के द्वारा अपने विचार को प्रकट कीजिए |

2) होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया?

)होजा को पैसे की जरूरत नहीं थी ।

)होजा बाजीर बनना चाहता था

)होजा आराम करने में मशगूल रहना चाहता था । 

)होजा बादशाह से डरता था ।

3. निम्न प्रश्नों को पढ़कर सही विकल्प चुनिए-

    अभिकथन- बहुत सोच विचार करने के बाद भी दरबार में समस्या का हल नहीं    निकला   ?

    कथन- क्योंकि सारे दरबारी बेबकूफ  थे 

. अभिकथन और कारण दोनों असत्य है

. अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं

. अभिकथन गलत है किन्तु कारण सही है

. अभिकथन सही है और कारण गलत है


R-RECAP( पुनरावृत्ति )


1)सुलतान ने पहेली सुलझाने के लिए किसके साथ सलाह मशविरा किया ? अकलमंद दरबारियों के साथ

2)बगदाद के दरबार में कौन आया था ? पड़ोसी सुलतान का दूत

3)घेरे की पहेली सुलझाने के लिए किसे बुलाया गया ? होजा को

4)राजा होजा को कौन सी पदवी में रखना चाहते थे ? वज़ीर की पदवी में

5)राज्य के सबसे सयाना आदमी कौन था ? होजा

A-ADVANCED( उच्चचिंतन स्तरीय  


हमें भी कठिन परिस्थितियों में समझदारी और बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए 

क्यों? 

 हमें कठिन परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत,सूझबूझ, समझदारी और बुद्दिमानी से काम लेना चाहिए । ऐसा करने से हम ज़रूर सफल होंगे ।




B- BASIC (सामान्य /मूलभूत

1)होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया ?

क्योंकि वह बड़ा मशगूल रहता था

2)होजा को वजीर कौन बनाना चाहता था और क्यों ?

बगदाद का सुलतान क्योंकि होजा राज्य का सबसे सयाना आदमी था । उसने आसानी से पहेली को

सुलझाा दिया।

3)होजा ने अपने साथ बच्चों के खिलौने और पालतू चूज़ा क्यों लिया था ?

क्योंकि वह पहेली सुलझाकर इनाम पाना चहाता था।

4)पड़ोस का दूत कैसे भागा ?दुम दबाकर

5)होजा ने खिलौने क्यों फेंका ?

होजा ने दूत को यह समझाने के लिए कि तुम हमारे सामने निरे बच्चे हो,तुम घर में रहकर खिलौने से खेलो।

6)चूज़े को किसने चावल के दाने चुगने के लिए ज़मीन पर छोड़ा और क्यों ?

होजा ने क्योंकि वह दूत को यह बताने के लिए कि अगर तुम हमारे

साथ लड़ाई की तो तुम्हारा एक भी सिपाही जिंदा नहीं बचेगा।



विशेषण आधारित क्रियाकलाप(कला समेकित )      

C:\Users\Mypc\Desktop\WhatsApp Image 2023-07-21 at 21.15.13.jpeg

No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...