Monday 22 April 2024

लौह पुरुष भाषा अभ्यास

 लौह पुरुष भाषा अभ्यास 

1. संज्ञा शब्द -

क) विट्ठल मंबई पिता देश सरदार  पटेल 

2.व्यक्तिवाचक संज्ञा -

विट्ठल मुंबई सरदार पटेल

3.     जातिवाचक संज्ञा       व्यक्ति वाचक संज्ञा

क)   नदी                             गंगा      यमुना

ख) पेड़                                आम      केला

ग) आदमी                             रमेश     सुरेश

घ)लड़की                              गीता    चम्पा

ङ)गाँव                                 हरिपुर   गोविंदपुर

4. नीचे दी गई वर्ग पहेली में से उचित संज्ञा शब्द छाँटकर वाक्य पूरे कीजिए-

क) कमल सदा कीचड़ में ही खिलता है ।

ख) फूल के साथ काँटे भी होते हैं ।

ग) राहुल ने गेंद ऊपर उछाली ।

घ) भवन पर रोशनी की ।

ङ) भारतीय सेना ने विजय प्राप्त की ।

च) मुझे लीची खाना अच्छा लगता है ।

5. नीचे दिए गए अनेक शब्दों के स्थान पर एक संज्ञा शब्द लिखिए-

जिसके आने की तिथि निश्चित ना हो-अतिथि

जो भारत में रहता हो-                 भारतीय

जहां छात्र रहते हो -                     छात्रावास

नगर में रहने वाला-                     नागरिक

एक माह में होने वाला -                मासिक

6. सर्वनाम शब्द को छाँटकर लिखिए-

मैं आगे पढ़ना चाहता हूं ।

मुझे पढ़ने की अनुमति दे दीजिए ।

मेरे आने के बाद तुम चले जाना ।

देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से याद करता है ।

वह दिन आया ।

उत्तर- मैं मुझे मेरे तुम उन्हें वह

7. नीचे दिए गए अनुच्छेद को सही सर्वनाम शब्दों से पूरा कीजिए-

 एक दिन खुश होकर पेड़ ने चिड़िया को दो फूल दिए । वे बहुत सुंदर थी । चिड़िया ने सोचा," मैं एक फूल माली को दे दूँगी ।" वह पंख फड़फड़ाए और उड़ चली, माली के पास। उड़ते -उड़ते उसे एक बगीचा नजर आया। उसमें भी सुंदर फूल खिले थे। उनकी खुशबू से पूरा बगीचा महक रहा था। तभी उसे माली नजर आया। वह माली के पास पहुँची और पूछा," आप कैसे हैं? मैं आपके लिए फूल लाई हूँ। उसने चिड़िया से फूल लिया और उसे धन्यवाद कहा ।

8.सही जगह पर  बंदु  (ं) या चंद्रबिंदु  (ँ)  लगाइए-

करूँगा     स्वतंत्रता     पहुँचा     संबंध     आशाएँ     प्रारंभ     गाँधी     आँसू

9.बहुवचन रूप से वाक्य पूरा कीजिए-

क) मेरी दोनों आँखों में जलन हो रही है ।

ख) नानी मुझे कहानियाँ सुनाती है ।

ग) राहुल की परीक्षाएँ चल रही हैं ।

घ) नेता जी ने अनेक सभाओं में भाषण दिए ।

च) बच्चे पढ़ रहे हैं ।


Friday 12 April 2024

दिमागी लड़ाई भाषा अभ्यास

 

दिमागी लड़ाई भाषा अभ्यास



1संयुक्त व्यंजन वाले शब्द-
सल्तनत
जल्दी
ताज्जुब
तुम्हारा
बच्चे
छुट्टी
2.नीचे लिखे वाक्यों को सही शब्दों से पूरा कीजिए-
क)गणित के सवाल  हल करना ---------- खीर है।
टेढ़ी

ख)मेरे घर के पीछे आम का एक ------------- पेड़ है।
बड़ा

ग)रवि ने दीवार में कील ------------।
गाड़ी

घ)रंग का घोल काफ़ी  ---------- हो गया है।

गाढ़ा

ङ)मैं दो कदम आगे -----------।
बढ़ा

3.वाक्य बनाइए-
सल्तनत-होजा सल्तन का सबसे सयाना आदमी था।
जल्दी-वह बहुत जल्दी अपना काम पूर कर लेता है।
ताज्जुब -मुझे ताज्जुब है कि उसने यह काम कैसे कर दिया?
तुम्हारा-तुम्हारा गाँव कहाँ है?
छुट्टी-हर रविवार को  स्कूल मेें  छुट्टी  रहती  थे
4.सल्तनत से जुड़ी कुछ चित्र दिए गए हैं ।इनके नाम लिखिए-
तख़्त/सिंहासन
  किला
 वज़ीर
सिपाही 
 ताज/मुकुट
  तोप
5.पाठ से विशेषण शब्द लिखिए-
------------ लकीर
-------------खिलौने
-------------लड़ाई
-------------दरबारियों
-------------आदमी
-------------सामान
उत्तर-
गोल
छोटे-छोटे
दिमागी
अकलमंद
सयाना
कुछ

8.वाक्यों को सामान्य  हिंदी वाक्य-रचना के अनुसार लिखिए-
क)भला उसने ऐसा क्यों किया?
ख)यह आपके तख़्त के चारों ओर लकीर खींचने का मतलब था।
ग)पर वह तो कुछ न समझ सका?
घ)आखिर क्या हो गया?
9.शब्द -सीढ़ियों को चित्र की सहायत से पूरा कीजिए- 
अनार
दीवार
दीपक
पालक
 चाँदनी
चाशनी
सवाल




CRAB WORKSHEETS दिमागी लड़ाई

 CRAB WORKSHEETS         C:\Users\Nitu\Downloads\CRAB PICTURES.jpg


C-CHALLENGING-(चुनौतीपूर्ण

1)क्या बुद्धि बल शारीरिक बल से ज्यादा ताकतवर है ? कैसे ? उदाहरण के द्वारा अपने विचार को प्रकट कीजिए |

2) होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया?

)होजा को पैसे की जरूरत नहीं थी ।

)होजा बाजीर बनना चाहता था

)होजा आराम करने में मशगूल रहना चाहता था । 

)होजा बादशाह से डरता था ।

3. निम्न प्रश्नों को पढ़कर सही विकल्प चुनिए-

    अभिकथन- बहुत सोच विचार करने के बाद भी दरबार में समस्या का हल नहीं    निकला   ?

    कथन- क्योंकि सारे दरबारी बेबकूफ  थे 

. अभिकथन और कारण दोनों असत्य है

. अभिकथन और कारण दोनों सत्य हैं

. अभिकथन गलत है किन्तु कारण सही है

. अभिकथन सही है और कारण गलत है


R-RECAP( पुनरावृत्ति )


1)सुलतान ने पहेली सुलझाने के लिए किसके साथ सलाह मशविरा किया ? अकलमंद दरबारियों के साथ

2)बगदाद के दरबार में कौन आया था ? पड़ोसी सुलतान का दूत

3)घेरे की पहेली सुलझाने के लिए किसे बुलाया गया ? होजा को

4)राजा होजा को कौन सी पदवी में रखना चाहते थे ? वज़ीर की पदवी में

5)राज्य के सबसे सयाना आदमी कौन था ? होजा

A-ADVANCED( उच्चचिंतन स्तरीय  


हमें भी कठिन परिस्थितियों में समझदारी और बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए 

क्यों? 

 हमें कठिन परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत,सूझबूझ, समझदारी और बुद्दिमानी से काम लेना चाहिए । ऐसा करने से हम ज़रूर सफल होंगे ।




B- BASIC (सामान्य /मूलभूत

1)होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया ?

क्योंकि वह बड़ा मशगूल रहता था

2)होजा को वजीर कौन बनाना चाहता था और क्यों ?

बगदाद का सुलतान क्योंकि होजा राज्य का सबसे सयाना आदमी था । उसने आसानी से पहेली को

सुलझाा दिया।

3)होजा ने अपने साथ बच्चों के खिलौने और पालतू चूज़ा क्यों लिया था ?

क्योंकि वह पहेली सुलझाकर इनाम पाना चहाता था।

4)पड़ोस का दूत कैसे भागा ?दुम दबाकर

5)होजा ने खिलौने क्यों फेंका ?

होजा ने दूत को यह समझाने के लिए कि तुम हमारे सामने निरे बच्चे हो,तुम घर में रहकर खिलौने से खेलो।

6)चूज़े को किसने चावल के दाने चुगने के लिए ज़मीन पर छोड़ा और क्यों ?

होजा ने क्योंकि वह दूत को यह बताने के लिए कि अगर तुम हमारे

साथ लड़ाई की तो तुम्हारा एक भी सिपाही जिंदा नहीं बचेगा।



विशेषण आधारित क्रियाकलाप(कला समेकित )      

C:\Users\Mypc\Desktop\WhatsApp Image 2023-07-21 at 21.15.13.jpeg

Sunday 7 April 2024

दिमागी लड़ाई Q/A पाठ में से

  दिमागी लड़ाई Q/A   पाठ में से

1.होजा ने चलते समय अपने साथ क्या-क्या सामान लिया?
उत्तर-होजा ने चलते समय छोटे-छोटे खिलौने और एक पालतू चूज़ा अपने  साथ में लिए।

2.बादशाह होजा को क्या बनाना चाहता था  और क्यों ?
बादशाह होजा को अपना वज़ीर बनाना चाहता था क्योंकि वह उनकी सल्तनत का सबसे सयाना आदमी था।उसने घेरे की पहेली को आसानी से सुलझा दिया।

3.होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया?
होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि वह हमेशा आराम करने में मशगूल रहता था।

4. चित्र कथा के अनुसार नीचे दिए गए कामों का क्या मतलब है, लिखिए-
क) तख्त के चारों ओर घेरा लगाना-
राज्य को चारों ओर से घेर लेना

ख) चावल के दाने फेंकना-
उसके सुल्तान के पास बेशुमार सिपाही हैं

ग) चूजे द्वारा चावल के दाने चूग लेना-
एक भी सिपाही का जिंदा न बचना

5. उचित उत्तर पर सही चिन्ह का निशान लगाइए-
क) पड़ोसी सुल्तान के दूत ने अपनी जेब से क्या निकालकर सुल्तान के तक के चारों और गोल लकीर खींच दी?
खड़िया
   ख) घेरे की पहेली सुलझाने के लिए किसे बुलाया गया?
होजा
 भाषा की बात
1.अल्लाह आदमी  खड़िया खिलौना चूज़ा  छुट्टी बगदाद बादशाह सुलतान 
2.उचित क्रिया शब्द
क) समझाया कि
ख)सामान लेने गया
ग)सच-सच बताया
घ)बहुत तेज़ भाग
ङ)सही जवाब दिया
च)मैंने एक सपना देखा
3.शब्द जुग्म
नदी- वदी
चाय- वाय
पापड़- वापड़
4.अक्षरों को अलग करके शब्द बनाना
कालका-  काल का
आना  - आ ना
बादशाह-  बाद शाह
5.पाठ में इनका क्या मतलब है-
चलता बना - चला गया
माजरा क्या है -घटना क्या है
जताना चाहता है - बतानान चाहता है
जीवन मूल्य

हमें भी कठिन परिस्थितियों में समझदारी और बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए 

क्यों? 

 हमें कठिन परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत,सूझबूझ, समझदारी और बुद्दिमानी से काम लेना चाहिए । ऐसा करने से हम ज़रूर सफल होंगे ।

कुछ करने के लिए
1.अनाज़ो को चिपका कर  कोई भी चित्र बनाना 
चावल जौ गेहूँ बाजरा राजमा, मक्का,सरसों,ज्वार अरहर , मसूर, मूँग ,
2.चित्रों से संबंधित शब्द लिखना
खिलौना - बच्चे  प्लास्टिक दुकान सुंदर  रंगबिरंगे
चूज़ा - मुर्गी अंडे चावल दड़बा
सुलतान - ताज सिंहासन, सैन्य,राज्य

पढ़ने के लिए -
Image result for नसीरूद्दीन होजा की कहानी Image result for नसीरूद्दीन होजा की कहानी Image result for नसीरूद्दीन होजा की कहानी

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...