Thursday 11 July 2024

नदी यहाँ पर - भाषा अभ्यास

 नदी यहाँ पर - भाषा अभ्यास 

1. सागर पर रात धरती पर पर्वत पर

2. पढ़िए और समझे-

सागर धरती पर में र में  अ स्वर है।

र=  र्+अ  

3. र के दो रूप हैं-

नम्र ग्रहण ड्रम ट्रेन

इन शब्दों में र में कोई न कोई स्वर है ।

4. नीचे दिए शब्दों को बोल बोल कर पढ़िए-

सिर्फ़ ग्रामीण ट्रक राष्ट्र पूरा वर्षा कर्ज़ प्रकाश ड्रम असर

5. अपनी पुस्तक में से र के अलग-अलग रूप वाले दो दो शब्द छांट कर लिखिए-

र - असर भारत रथ

र्  - वर्षा पर्वत नर्मदा कार्य

प्रकाश प्रमाण ग्रामीण

ड्रम ड्रामा ट्रक ट्रैक्टर ट्रेन

6. नीचे दिए गए शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द छठ कर लिखिए-

नदी-सरिता तटिनी 

सागर-सिंधु समुद्र

पर्वत-सेल भूधर

पानी-जल नीर

रात-रात्रि निशा

7. नीचे लिखे शब्दों के विलोम शब्द लिखिए-

रात-दिन

बहुत-कम

टेढ़ी-सीधी

अशांति-शांति

एक- अनेक

बुरा-अच्छा, भला

स्वदेश- विदेश

नीचे-ऊपर

8. वाक्य बनाइए-

धीमी- धीमी  - 

वह धीमी- धीमी आवाज़ से गा रही है ।

आज धीमी -धीमी बारिश हो रही है।

कहीं-कहीं

आज कहीं -कहीं बारिश हुई है ।

ऐसे जानवर आपको कहीं -कहीं देखने को मिलेंगे ।

9. वर्ग पहेली को पूरा कीजिए-

1क---    2स---- 3सा------

4पे--  5ज---    6बा----- 7ना---- 8ह------    9ह--- 10व---- 11ती--


No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...