Monday 29 July 2024

टपके का डर -भाषा अभ्यास

  टपके का डर -भाषा अभ्यास

1.कर्ता कारक का उदारहण
क) दादी ने पोते को उस ओर सुला दिया जहाँ पानी नहीं टपक रहा था।
ख) किसी गाँव में एक बुढ़िया रहती थी।
ग) कुम्हार गधे की तलाश में भाग छूटा।
घ) पंडितजी तो वैसे ही परेशान थे।
ङ) कुम्हार यह कहता हुआ अँधेरे में गायब हो गया।

4.विराम चिह्न
क)तुम कहाँ जा रहे हो ?
 ख) मुझे पसीना आ रहा है।  
ग) ताई जी बोली," आलू तो एकदम गरम है।"  
घ)हाय! अब क्या होगा?


5.विलोम शब्द
अंधकार- प्रकाश
राजा- रंक
दुश्मन -दोस्त
आसान- मुश्किल

6.पर्यायवाची शब्द
अँधेरा - तम, अंधकार
आकाश - अंबर ,गगन
वर्षा - बरसात, बारिश
फूल - पुष्प, सुमन

7.वाक्यांशों के लिए एक शब्द
क)जो ईश्वर में विश्वास रखता हो - आस्तिक
ख) जिसका मूल्य बहुत अधिक हो -  बहुमूल्य
ग)जिसे कहा न जा सके - अकथनीय
घ) सप्ताह में एक बार होने वाला- साप्ताहिक
ङ) जिसको भय न हो - निर्भय
8.जातिवाचक संज्ञाओं के व्यक्तिवाचक रूप लिखिए
जानवर - कामधेनु ,   ऐराबत  चेतक
महिला - सरिता ,सुमन
पुरुष - रमेश  ,सरोज
सब्ज़ी - आलू,  बैंगन
9.विशेषण शब्द लिखिए
शेर - बलवान ,डरावना, खूँखार
झोंपड़ी - टूटी , पुरानी
जंगल - हरा-भरा ,  घना  , बड़ा
कुम्हार - मेहनती,  गरीब
पुत्र - योग्य,   अच्छा
10.शब्द सीढ़ी
मकान बटन बहना पढ़ना पतंग
नमक सड़क सबक पालक पालकी खिड़की

11.चित्र लेखन

Monday 22 July 2024

अपठित गद्यांश

 3. गरमी के इस प्रकोप से अपने आपको बचाने के लिए मनुष्य ने उपाय खोज निकाले हैं। साधारण आय वाले घरों में बिजली के पंखे चल रहे हैं, जो नर-नारियों की पसीने से रक्षा करते हैं। अमीरों के यहाँ वातानुकूलन यंत्र लगे हैं। समर्थ जन गरमी से बचने के लिए पहाड़ी स्थलों पर चले जाते हैं और ज्येष्ठ की तपती दोपहरी पहाड़ की ठंडी हवाओं में बिताते हैं। प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय है। बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ ग्रीष्म के शत्रु और लोगों के लिए वरदान हैं।

प्रश्न
(क) गरमी के प्रकोप से बचने के लिए किसने उपाय खोज निकाले हैं?
(i) मछलियों ने
(ii) जानवरों ने
(iii) मनुष्यों ने
(iv) इन सभी ने

(ख) अमीरों के यहाँ क्या लगे हुए हैं?
(i) वातानुकूलन के यंत्र
(ii) भूकंपरोधी यंत्र
(iii) परीक्षण यंत्र
(iv) उपर्युक्त सभी

(ग) समर्थ जन गरमी से बचने के लिए कहाँ चले जाते हैं?
(i) हिमालय पर
(ii) शिमला
(iii) पहाड़ों पर
(iv) कन्याकुमारी

(घ) प्यास बुझाने के लिए क्या है?
(i) पानी
(ii) शीतल पेय
(iii) घड़े का जल
(iv) फ्रिज का जल

(ङ) गरमी में आम लोगों के लिए क्या है?
(i) बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ
(ii) शीतल पेय
(iii) पानी
(iv) प्याऊ

उत्तर-
(क) (iii)
(ख) (i)
(ग) (iii)
(घ) (ii)
(ङ) (i)

अपठित गद्यांश

 . बढ़ती जनसंख्या ने अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दिया है- रोटी, कपड़ा, मकान की कमी, बेरोजगारी, निरक्षता, कृषि एवं उद्योगों के उत्पादनों में कमी आदि। हम जितना अधिक उन्नति करते हैं या विकास करते हैं जनसंख्या उनके अनुपात में कहीं अधिक बढ़ जाती है। बढ़ती जनसंख्या के समक्ष सभी सरकारी प्रयास असफल दिखाई देते हैं। कृषि उत्पादन और औद्योगिक विकास बढ़ती जनसंख्या के सामने नगण्य सिद्ध हो रहे हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या वृधि पर नियंत्रण की अति आवश्यकता है। इसके बिना विकास के लिए किए गए सभी प्रकार के प्रयत्न अधूरे रह जाएँगे।

प्रश्न
(क) बढ़ती जनसंख्या ने किसे जन्म दिया है?
(i) दुर्गुणों को
(ii) अनेक प्रकार की समस्याओं को
(iii) दुर्भावनाओं को
(iv) अनेक प्रकार की विपदाओं को।

(ख) विकास कार्य क्यों नहीं दिखाई देते ?
(i) राजनीतिक अक्षमता के कारण
(ii) समस्याओं के कारण
(iii) भ्रष्टाचार के कारण
(iv) जनसंख्या की वृद्धि के कारण

(ग) बढ़ती जनसंख्या ने इनमें से किस समस्या को जन्म नहीं दिया है?
(i) रोटी कपड़े की समस्या
(ii) बेरोजगारी की समस्या
(iii) निरक्षरता की समस्या
(iv) दहेज की समस्या

(घ) बढ़ती जनसंख्या के समक्ष कौन से प्रयास असफल दिखाई देते हैं?

(i) सभी सरकारी प्रयास
(ii) सभी मानवीय प्रयास
(iii) सभी गैर-सरकारी प्रयास
(iv) सभी सामाजिक प्रयास

(ङ) “नगण्य” शब्द का सही अर्थ है
(i) बहुत
(ii) थोड़ा
(iii) पर्याप्त
(iv) अपर्याप्त

उत्तर-
(क) (ii)
(ख) (iv)
(ग) (iv)
(घ) (i)
(ङ) (iv)


अपठित गद्यांश

 अपठित गद्यांश

1. एक जंगल में परिजात का एक पेड़ था। परिजात का कोई मुकाबला नहीं था। उसकी सुंदरता बेजोड़ थी। उसका रंग-रूप निराला था। परिजात को भी अपने गुणों का पूरा-पूरा पता था। नीले आसमान में सिर उठाए इस शान से खड़ा रहता, मानों पेड़ों का सरताज हो। जब बहार के दिन आते तो परिजात अनगिनत नन्हें-नन्हें फूलों से लद जाता, लगता मानों किसी ने आकाश से सारे तारे तोड़कर परिजात की शाखाओं पर टाँक दिए हो। नन्हें फूलों से झिलमिलाता परिजात जब सुगंध भरी पराग जंगल में बिखेरता तो जंगल नंदन बन जाता। चुंबक की तरह परिजात सबको अपनी तरफ़ खींचता, जिसे देखो, वही परिजात की तरफ़ भागता । सतरंगी शालें ओढ़े चटकीली तितलियाँ सहेलियों के साथ झुंड का झुंड बनाकर परिजात का श्रृंगार देखने आतीं तथा जाते-जाते फूलों को खींचकर ढेरों पराग अपने साथ ले जाती।

प्रश्न
(क) जंगल में किसका पेड़ था?
(i) नीम
(ii) परिजात
(iii) पीपल
(iv) आम

(ख) परिजात अपने आप को स्वयं क्या समझता था?
(i) पेड़ों का सरताज
(ii) पेड़ों का दास
(iii) ईश्वर
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ग) वह अनगिनत फूलों से कब लद जाता था?
(i) बहार में
(ii) पतझड़ में
(iii) वर्षा में
(iv) सरदी में

(घ) तितलियाँ क्या करती थीं?
(i) उसके फूलों का पराग ले जाती थीं
(ii) फूल ले जाती थीं
(iii) डालों पर गाना गाती थीं
(iv) कुछ नहीं करती थीं

(ङ) इस गद्यांश का शीर्षक है
(i) परिजात एक वृक्ष
(ii) परिजात पेड़ों का सरताज
(iii) परिजात जंगल का राजा
(iv) इनमें से कोई नहीं



Thursday 18 July 2024

PERIODIC TEST - I ( F.M. 20 +4) 22 to 27July 2024

 

1st PERIODIC TEST - I ( F.M.  20 +4)                22  to 27July 2024

1.दिमागी लड़ाई+ भाषा अभ्यास

2.लौह पुरुष+भाषा अभ्यास

3.पेड़+भाषा अभ्यास,  

4.अपठित गद्यांश

 

1

अपठित  गद्यांश                            

5

2

अनुच्छेद लेखन                      

4

3

विशेषण जोड़िए ।भाषा अभ्यास

1

4

अनेक शब्दों के स्थान पर एक संज्ञा शब्द -  भाषा अभ्यास)

1

5

पर्यायवाची शब्द   भाषा अभ्यास    

1

6

सही स्थान पर अनुस्वार या अनुनासिक लगाएँ(भाषा अभ्यास)

1

7

वचन (भाषा अभ्यास)

1

8

भाषा माधुरी  प्रश्नोत्तर                  

6

9

उत्तम पाठक बोनस योजना

4

Thursday 11 July 2024

नदी यहाँ पर - भाषा अभ्यास

 नदी यहाँ पर - भाषा अभ्यास 

1. सागर पर रात धरती पर पर्वत पर

2. पढ़िए और समझे-

सागर धरती पर में र में  अ स्वर है।

र=  र्+अ  

3. र के दो रूप हैं-

नम्र ग्रहण ड्रम ट्रेन

इन शब्दों में र में कोई न कोई स्वर है ।

4. नीचे दिए शब्दों को बोल बोल कर पढ़िए-

सिर्फ़ ग्रामीण ट्रक राष्ट्र पूरा वर्षा कर्ज़ प्रकाश ड्रम असर

5. अपनी पुस्तक में से र के अलग-अलग रूप वाले दो दो शब्द छांट कर लिखिए-

र - असर भारत रथ

र्  - वर्षा पर्वत नर्मदा कार्य

प्रकाश प्रमाण ग्रामीण

ड्रम ड्रामा ट्रक ट्रैक्टर ट्रेन

6. नीचे दिए गए शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द छठ कर लिखिए-

नदी-सरिता तटिनी 

सागर-सिंधु समुद्र

पर्वत-सेल भूधर

पानी-जल नीर

रात-रात्रि निशा

7. नीचे लिखे शब्दों के विलोम शब्द लिखिए-

रात-दिन

बहुत-कम

टेढ़ी-सीधी

अशांति-शांति

एक- अनेक

बुरा-अच्छा, भला

स्वदेश- विदेश

नीचे-ऊपर

8. वाक्य बनाइए-

धीमी- धीमी  - 

वह धीमी- धीमी आवाज़ से गा रही है ।

आज धीमी -धीमी बारिश हो रही है।

कहीं-कहीं

आज कहीं -कहीं बारिश हुई है ।

ऐसे जानवर आपको कहीं -कहीं देखने को मिलेंगे ।

9. वर्ग पहेली को पूरा कीजिए-

1क---    2स---- 3सा------

4पे--  5ज---    6बा----- 7ना---- 8ह------    9ह--- 10व---- 11ती--


Tuesday 9 July 2024

नदी यहाँ पर माधुरी Q/A

  नदी यहाँ पर माधुरी Q/A

 पाठ में से

1.नदी चलते-चलते कैसे-कैसे आकर बदलती है?
नदी चलते-चलते कहीं सीधी और  टेढ़ी होकर बहती है तो कहीं चौड़ी और पतली हो जाती है।
2.नदी का बहाव पर्वत पर कैसा होता है और नीचे आने पर कैसा हो जाता है?
नदी का बहाव पर्वत पर तेज़ होता है और नीचे आने पर धीमा हो जाता है।
3.नदी हमारे लिए क्या -कया करती है?
नदी हमारे लिए बहुत काम करती है। 
वह हमें पानी देती है। 
वह धरती को हरा-भरा बनाती है। 
हमें खेती के लिए पानी देती है जिससे फसल उगता है।
4.क) आखिर में वह पाती है
ख)बिलकुल ही खो जाती है
ग)सदा रहेगी जलती ही
5.क)मैदानी भाग में
ख)जब नदी ऊपर से नीचे की ओर आती है।

भाषा की बात
1. चाल -  नदी की चाल मैदानों में धीमी हो जाती है
चलती - वह धीरे-धीरे चलती है।
चलते-चलते - बच्चा चलते-चलते थक गया।
2.
3.वचन बदलो
क)मेैंने अपने खेतों में पानी दिया।
ख)बच्चा मैदान में खेल रहा है।
ग)नदियाँ सबको पानी देती हैं।
घ)सागर में लहर उठ रही थी।
ङ)मैंने दीपावली पर दीए खरीदे।
च)रीमा ने फूल उठाए।
7.कविता में आए दस क्रिया शब्द
चलती रहती है, बन जाती है, जलती रहेेगी, फैलाती है,बिखराती जाती,खो जाती है,बनाती है,देती है,मुड़ती है,जाती है,उठाती जाती है,

Thursday 4 July 2024

दो पहलवान भाषा अभ्यास

  दो पहलवान भाषा अभ्यास  

1.क) व्यक्तिवाचक संज्ञा-  धरती पाटक सिंह,   मुखजोर सिंह

ख) जातिवाचक संज्ञा-नदी, गाँव  

2.क) मखजोर सिंह उसके नाम से बिल्कुल नहीं डरता था । 

काम हो चुका है

ख) आठ -दस दिन में आएँगे । 

काम होगा

ग) मैं बाहर खड़े पेड़ को ले जा रहा हूँ । 

काम हो रहा है

3. वर्तमान काल- बच्चा खेल रहा है ।   बारिश हो रही है ।

भूतकाल- बच्चे खेल रहे थे। मैंने कहा नहीं पढ़ी ।

भविष्यत काल- मैं कल बाजार जाऊँगा । कल हम पुस्तकालय जाएँगे ।

4. नीचे दिए गए वाक्यों में प्रयोग काल लिखिए- 

क)बच्चों ने फिल्म देखी ।    भूतकाल   

ख)दुकानदार घूम रहा है ।  वर्तमान काल 

ग) बिली सारा दूध पी गई । भूतकाल   

घ)कल बारिश होगी ।       भविष्यत काल

ङ)हमने कहानी सुनी थी ।   भूतकाल  

5. नीचे दिए गए शब्दों को उनके हाथ से मिलाइए-
 प्रशंसा-तारीफ
अरमान- इच्छा
शक्ति- ताकत
क्रोध - गुस्सा
बुद्धिमान-समझदार
क्षमा करना- माफ करना
6. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाकर लिखिए-
क) अच्छे-अच्छे-    हमें देश के लिए अच्छे-अच्छे काम करने चाहिए ।
ख) सुन -सुनकर - बच्चे सुन -सुनकर गाना याद कर लेते हैं।
ग) सच-सच-         चोर ने पुलिस के सामने सच- सच बता दिया ।

7 नीचे दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्दों पर घेरा लगाइए-
क) वह हमारा खजूर का पेड़ उखाड़ कर भाग गया ।
ख) तुझे मैं अभी नदी में फेंक कर आता हूं ।
ग) वह उसके नाम से ही डरता है ।
घ) वह अपने आप चला जाएगा ।
8. नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह पर बिंदु (ं) लगाकर दोबारा लिखिए-
डंका शांत कंधे  प्रशंसा दंगल तुरंत
9. नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह पर चंद्रबिंदु (ँ) लगाकर दोबारा लिखिए-
माँ  पाँव  आएँगे  कहाँ  संभालते  आँगन
10.मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
क)होश उड़ जाना-अर्थ- घबरा जाना
वाक्य - अचानक घर में साँप को देखकर मेरे होश उड़ गए।
ख)करारा जवाब देना- अर्थ कड़ा जवाब देना,कठोरता से जवाब देना
दीपक ने परीक्षा  में प्रथम स्थान प्राप्त  कर उसका मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया।
ग)आँखें फटी की फटी रह जाना-
अर्थ - आश्चर्यचकित रह जाना,दंग रह जाना
वाक्य -ताजमहल को देखकर हमारी आँखें फटी की फटी रह गईं।
घ)नाम डुबो देना - अर्थ ( बदनाम कर देना)
वाक्य -रमेश ने चोरी करके अपने परिवार के नाम को डुबो दिया।
11.क)धरतीपटक सिंह ने मुखजोर सिंह के दाँत खट्टे कर दिए।
ख)वह डर के मारे पिछले दरवाज़े से नौ दो ग्यारह हो गया।
ग)तालाब में पानी कम देखकर वह आग बबूला हो गया।

दो पहलवान माधुरी Q/A

 दो पहलवान माधुरी Q/A

पाठ में से

1.धरतीपटक सिंह अपनी शक्ति बनाए रखने के लिेए क्या-क्या करता था?
धरतीपटक सिंह अपनी शक्ति बनाए रखने के लिेए घंटों व्यायाम करता और पौष्टिक भोजन करता था

2.मुखज़ोर सिंह  अपने घर से क्यों  भाग गया?
मुखज़ोर सिंह धरतीपटक सिंह की आवाज़ सुनकर डर के कारण अपने घर से भाग गया

3.हाथी को आँगन में गिरा देख माँ ने क्या कहा?
हाथी को आँगन में गिरा देख माँ ने कहा-"बेटा घबराने की कोई बात नहीं ।अपने पिता को आने दे,उनके आते ही यह पागल दुम दबाकर भाग जाएगा।तुम इस चूहे को झाड़ू से बाहर कर दो।"

4.मुखज़ोर सिंह ने अपने बेटे  को नदी में फेंकने की बात क्यों की?
मुखज़ोर सिंह ने अपने बेटे  को नदी में फेंकने की बात इसलिए की क्योंकि सने धरतीपटक सिंह को करारा जवाब क्यों नहीं दिया और अपने बाप के नाम को डूबो दिया।

Wednesday 3 July 2024

स्वतंत्रता दिवस अपठित गद्यांश

 अपठित   गद्यांश

 स्वतंत्रता दिवस को भारत का राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है । यह 15 अगस्त को सारे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । इस दिन हमें अंग्रेजों से आजादी प्राप्त हुई थी । इस  दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है । इस दिन देश की राजधानी में लालकिले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री द्वारा झंडा फहराया जाता है । प्रधानमंत्री देशवासियों को लाल किले से देश के नाम अपना संदेश देते हैं । तीनों सेनाओं के जवान राष्ट्रध्वज को 21 तोपों की सलामी देते हैं । इस दिन सरकारी कार्यालयों, भवनों और स्कूलों पर भी झंडा फहराया जाता है । रात में इन भवनों पर बिजली के रंग- बिरंगे बल्बों से रोशनी क्या जाता है। यह दिन शहीदों की स्मृति कराने वाला दिन है । हमें देश की आजादी की रक्षा करने का व्रत लेना चाहिए ।

क)भारत में क्या बड़े घूमधाम से मनाया जाता है?

ख) स्वतंत्रता दिवस एक कैसा त्योहार है?

ग)हम कब स्वतंत्र हुए थे?

घ)कहाँँ-कहाँ झंडा फहराया जाता है?

ङ)हमें क्या व्रत लेना चाहिए?


अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...