Wednesday 29 November 2023

PRACTICE WORKSHEET (PT2)

 DAV PUBLIC SCHOOL, CHANDRASEKHARPUR, BBSR-21

Class-5, . Hin, Remedial Worksheet- अगर न नभ में बादल

१. सिंधु का क्या मतलब है ?

सागर , नदी, तालाब

२. मचाते का समान लय वाले शब्द लिखिए ?

-----------------

३. उमड़ -घुमड़ ------------------ में बरसाता ?( रिक्त स्थान को भरें )

गाँव , शहर , जग

४. गोते का क्या अर्थ है ?

दौड़ना , कूदना , डुबकी लगाना ।

५. बसंत ऋतु कौन से महीने में आता है ?

अप्रैल , मार्च , फ़रवरी ।

६ शक्तिशाली का विलोम शब्द लिखिए । ----------------

बलशाली , ताकतवर , शक्तिहीन

७. चिड़िया घर में मर्कट हल चलाएगा । (काल निर्णय कीजिए)

वर्तमान काल , भूत काल , भविष्यत काल ।

८. अरे ! सीता फल ला रही है । ( वाक्य में फल का नाम ढूँढ़कर लिखिए )

--------------------------

९. मोर खुश होकर क्या करते हैं ?

तान सुनाते , शोर मचाते , टर्र टर्र की आवाज करते ।

१०. फुलवारी का क्या अर्थ है ?

गेहूं का खेत , धान का खेत , पुष्पवाटिका ।


DAV PUBLIC SCHOOL, CHANDRASEKHARPUR, BBSR-21


Class-5, L. Hin, Remedial Worksheet- प्रिय पौधा


1. हरित ने ताई को किस विषय में सुझाव देने लगा ?

इंसानों के बारे में, जानवरों के बारे में , पेड़ पौधों के बारे में ।

2. हरित अपने प्रिय पौधे के पास खड़े होकर क्या बजाता था ?

तबला , वीणा , गिटार ।

3. पुष्प प्रदर्शनी प्रति वर्ष कौन से माह में होता था ?

जून , अगस्त , फ़रवरी ।

4. पौधे ने कैसी क्रिया की ?

सोने जैसी , गाने जैसी , नृत्य जैसी ।

५ सर्वश्रेष्ठ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

सामान्य , सबसे गलत, सबसे अच्छा ।


बुद्धिमान राजा


1. चीन में कैसा राजा रहता था ?

मूर्ख , दयालु , मूर्ख और निर्दयी ।

2. चीन का राजा कहाँ आक्रमण करना कहता था ?

दिल्ली , पंजाब , कलिंग ।

3. कलिंग के राजा ने गुप्त बैठक क्यों बुलाई ?

भाग जाने की योजना बनाने के लिए, कलिंग को बचाने के लिए, आक्रमण करने के

लिए ।

4. युद्ध कैसे जीते जाते हैं ?

सैनिक बल से , बुद्धि बल से , युद्ध भूमि से भाग जाने से ।

5. निम्नलिखित चीजें सिंगापुर से कलिंग प्रदेश पहुँचते पहुँचते कैसी हो जाएँगी ?

लोहे की छड़ –

तरबूज़ -

No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...