Thursday 23 November 2023

CRAB WORKSHEET CLASS V - अगर न नभ में बादल होते

                                                  CRAB  WORKSHEET 

CLASS V - अगर न नभ में बादल होते

NAME -  -----------------   CLASS -    SEC ------- ROLL -----

आधारभूत या मूलभूत प्रश्न

1.बदल सिंधु से किस प्रकार जल भरकर लाते हैं?



2.वर्षा होने पर आपको सबसे अच्छा क्या लगता है?



पुनरावृति के प्रश्न

1.बादल कहाँ से जल भरकर लाते हैं?



2.नभ में बादल आने  पर मोर और मेंढक क्या करते हैं?



3.नभ में बादलों के न आने के कारण किसान क्या नहीं कर पाएँगे?



उच्च चिंतन प्रश्न

1.पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए?



2.वर्षा जल संचयन क्यों आवश्यक है?



चुनौनीपूर्ण प्रश्न

1.यदि साल भर वर्षा नहीं होगी तो क्या होगा?



2.यदि किसान खेती-बाड़ी नहीं करेंगे तो क्या होगा?







No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...