Friday 14 July 2023

दो पहलवान भाषा अभ्यास

 दो पहलवान भाषा अभ्यास  

1.क) व्यक्तिवाचक संज्ञा-  धरती पाटक सिंह   मुखजोर सिंह

ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा-नदी गाँव  

2.क) मखजोर सिंह उसके नाम से बिल्कुल नहीं डरता था । 

काम हो चुका है

ख) आठ -दस दिन में आएँगे । 

काम होगा

ग) मैं बाहर खड़े पेड़ को ले जा रहा हूँ । 

काम हो रहा है

3. वर्तमान काल- बच्चा खेल रहा है ।   बारिश हो रही है ।

भूतकाल- बच्चे खेल रहे थे। मैंने कहा नहीं पढ़ी ।

भविष्यत काल- मैं कल बाजार जाऊँगा । कल हम पुस्तकालय जाएँगे ।

4. नीचे दिए गए वाक्यों में प्रयोग काल लिखिए- 

क)बच्चों ने फिल्म देखी ।    भूतकाल   

ख)दुकानदार घूम रहा है ।  वर्तमान काल 

ग) बिली सारा दूध पी गई । भूतकाल   

घ)कल बारिश होगी ।       भविष्यत काल

ङ)हमने कहानी सुनी थी ।   भूतकाल  

5. नीचे दिए गए शब्दों को उनके हाथ से मिलाइए-
 प्रशंसा-तारीफ
अरमान- इच्छा
शक्ति- ताकत
क्रोध - गुस्सा
बुद्धिमान-समझदार
क्षमा करना- माफ करना
6. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाकर लिखिए-
क) अच्छे-अच्छे-    हमें देश के लिए अच्छे-अच्छे काम करने चाहिए ।
ख) सुन -सुनकर - बच्चे सुन -सुनकर गाना याद कर लेते हैं।
ग) सच-सच-         चोर ने पुलिस के सामने सच- सच बता दिया ।

7 नीचे दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्दों पर घेरा लगाइए-
क) वह हमारा खजूर का पेड़ उखाड़ कर भाग गया ।
ख) तुझे मैं अभी नदी में फेंक कर आता हूं ।
ग) वह उसके नाम से ही डरता है ।
घ) वह अपने आप चला जाएगा ।
8. नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह पर बिंदु (ं) लगाकर दोबारा लिखिए-
डंका
शांत 
कंधे
प्रशंसा
दंगल
तुरंत
9. नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह पर चंद्रबिंदु (ँ) लगाकर दोबारा लिखिए-
माँ 
पाँव 
आएँगे 
कहाँ 
संभालते 
आँगन

No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...