Sunday 20 February 2022

कोशिश करने वालों की - माधुरी

 कोशिश करने वालों की - माधुरी

कविता में से

1.कैसा व्यक्ति कभी हार नहीं सकता?

कोशिश करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं सकता।

2.नन्हीं चींटी से मनुष्य क्या सीख सकता है?

नन्हीं चींटी से मनुष्य यह सीख सकता है कि बार-बार असफल होने पर उसे कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।

3.सफलता प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है?

सफलता प्राप्त करने के लिए मन का विश्वास,उत्साह और संघर्ष आदि गुण आवश्यक है।

4. गोताखोर कब सफल होता है?

सिंधु में बार-बार डुबकियाँ लगाने पर गोताखोर सफल होता है। 

1 comment:

  1. The casino and sports betting market expands by 8 to 12 million
    In-person sports 경산 출장안마 betting has been officially Las 당진 출장마사지 Vegas is the 밀양 출장안마 third-largest state 김포 출장마사지 in the country 과천 출장샵 when it comes to sports betting.

    ReplyDelete

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...