Sunday 24 October 2021

अगर न नभ में बादल होते- कविता में से

अगर न नभ में बादल होते- कविता में से  

1. बादल कहाँ से जल भरकर लाते हैं? 
बादल सिंधुं से जल भरकर लाते हैं।

2. नभ में बादल आने पर मोर और मेंढक क्या करते हैं?
नभ में बादल आने पर मोर खुश होकर शोर मचाते हैं और मेंढक  तान सुनाते हैं।

 3. नभ में बादलों के न आने के कारण किसान क्या नहीं कर पाएंगे? 
नभ में बादलों के न आने के कारण किसान खेती-बाड़ी नहीं कर पाएगा औ बीज नहीं बो  पाएँगे।

4. कौन-सी ऋतु न आने पर हम रिमझिम बूंदों के लिए रोते हैं?
वर्षा ऋतु  ग्रीष्म ऋतु  बसंत ऋतु
सही उत्तर पर गोला लगाइए 
वर्षा ऋतु

5. रिक्त स्थान भरिए 
नहीं .......................... फिर घहराती, 
नहीं ......................... फिर छहराती 
सब ............ से गाल भिगोते,
अगर न नभ में बादल ---------

1 comment:

  1. Sir can you please add the batchit ke liye in this blog

    ReplyDelete

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...