Tuesday 22 June 2021

संज्ञा worksheet

 नीचे लिखे वाक्यों में से संज्ञा शब्द बताइए-

Q.1) राधा कल दिल्ली जाएगी|

a) कल

b) राधा

c) दिल्ली

d) राधा, दिल्ली

Q.2) राम खेल रहा है|

a) राम

b) खेल

c) रहा है

Q.3) वह आगरा में रहता है|

a) वह

b) आगरा

c) रहता है

Q.4) बुढ़ापा किसी को अच्छा नहीं लगता|

a) बुढ़ापा

b) किसी को

c) अच्छा नहीं लगता

Q.5) वह पुस्तक पढ़ती है|

a) वह

b) पुस्तक

c) पढ़ती है

Q.6) किसान हल चलाता है|

a) किसान

b) हल

c) हल, किसान

Q.7) लता मंगेशकर बहुत अच्छा गाती है|

a) लता मंगेशकर

b) बहुत अच्छा

c) गाती है

Q.8) वह कल लालकिला देखने गया|

a) वह

b) लालकिला

c) कल

Q.9) घोड़ा दौड़ रहा है|

a) घोड़ा

b) रहा है

c) दौड़

Q.10) कल मैं बनारस जाऊँगा|

a) मैं

b) कल

c) बनारस

Q.11) अध्यापक पढ़ाता है|

a) अध्यापक

b) पढ़ाता है|

Q.12) मोर नाच रहा है|

a) नाच

b) मोर

c) रहा है

 

 

 

Sangya Worksheet 3

नीचे लिखे वाक्य में भाववाचक संज्ञा भरिए|

Q.1) इस आम में ………. अधिक है|

a) मिठास

b) मीठा

Q.2) दही मे ……….. कम है|

a) खट्टा

b) खटास

Q.3) कड़ाई में …………. अधिक है|

a) चिकनाहट

b) चिकना

Q.4) प्रत्येक व्यक्ति को अपना ……… याद आता है|

a) बच्चा

b) बचपन

Q.5) राम में …. है|

a) अहं

b) अहंकार

Q.6)  …………. किसी को अच्छा नहीं लगता|

a) बुढ़ापा

b) बूढ़ा

Q.7) इस फल में …………. अधिक है|

a) कड़वा

b) कड़वाहट

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...