Saturday 19 December 2020

हार की जीत - भाषा अभ्यास

हार की जीत - भाषा अभ्यास

 1. नीचे दिए गए शब्दों के लिए तीन तीन विशेषताएं लिखिए-

क) बाबा भारती - , परोपकारी दयालु, ईमानदार, बूढ़े

ख) घोड़ा-, सुंदर, बाँका सफेद फुर्तीला

ग ) खड़्ग सिंह - निर्दयी   दुष्ट    कपटी  धोखेबाज

घ) अस्तबल -   बड़ा , साफ- सुथरा  , सुंदर


2.  अधिकरण कारक के   चिन्ह - में,  पर

बाब भारती मंदिर में रहते थे ।

बाबा भारती सुल्तान पर सवार होकर घूमने जा रहे थे।

3. अधिकरण कारक चिन्ह पर गिरा लगाइए-

बच्चे झूले पर चढ़ गए।

दादा जी ने अपना चश्मा मेज पर रखा।

डिब्बे में लड्डू रखे थे।

हॉल में बहुत लोग थे।

4.सही कारक चिन्ह से वाक्य पूरा कीजिए-

सड़क पर कारें आ- जा रही थी।

चीटियाँ डिब्बे में घुस गई।

उसके सिर पर टोपी थी।

मेरे हाथ में खुजली होने लगी।

5. संबंध कारक चिन्ह - का,के ,की

इस कँगले की भी सुनते जाना।

 मैं यह घोड़ा आपके पास रहने नहीं दूँगा 

उनके शब्द खड़्ग सिंह के कानों में गूँज रहे थे।

खड़्ग  सिंह का मुँह आश्चर्य से खुला रह गया।

 अपाहिज घोड़े की पीठ पर तनकर बैठ गया।

6. संबंध कारक चिन्ह पर गिरा लगाइए-

मैंने शालू की किताब नहीं ली। 

उसने लोहे का गोला फेंका।

 चोरों के सरदार को पकड़ लिया गया।

 उनके घर आग लग गई।

7. उचित कारक चिन्ह से वाक्य पूरा कीजिए- का,के ,की

माँ ने चावल की खीर बनाई है।

कुत्ते की पूँछ टेढ़ी ही रहती है।

फूलों की डालियांँ झुक गईं।

बच्चों की किताबें रख दो।

मटर के दाने निकालो।

मदन का भाई आया है।

8. विलोम शब्द लिखिए-

संतोष- असंतोष

प्रशंसा- निंदा

अधीर-धीर

असावधान- सावधान

9. दो- दो पर्यायवाची शब्द लिखिए-

वन - कानन, अरण्य

घोड़ा- अशोक, घोटक

अँधेरा - तम, अंधकार

माँ - जननी, माता

10. सही शब्द चुनिए-

क) संध्या

ख) करुणा

ग) अपाहिज

घ) उन्होंने

11. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए-

क) हृदय पर साँप लोटना - अर्थ - ईर्ष्या करना

वाक्य- मेरी नई साइकिल देखकर उसके हृदय पर सांप लोटने लगा।

ख) मुँह मोड़ लेना - अर्थ-उपेक्षा करना,विमुख होना,

जो मित्र जरूरत के वक़्त अपना मुँह मोड़ ले वो सच्चा मित्र नहीं होता ।

ग) हवा से बातें करना - तेज गति से भागना

उसका घोड़ा हवा से बातें करने लगा।


No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...