Saturday 10 October 2020

अगर न नभ बादल होते QUIZ माधुरी

https://forms.gle/mXjEcvmeGX6no5HW6 

अगर न नभ में बादल होते
अभ्यास कविता में से 
1. बादल कहाँ से जल भरकर लाते हैं? 
बादल सिंधुं से जल भरकर लाते हैं।


2. नभ में बादल आने पर मोर और मेंढक क्या करते हैं?
नभ में बादल आने पर मोर खुश होकर शोर मचाते हैं और मेंढक  तान सुनाते हैं।


 3. नभ में बादलों के न आने के कारण किसान क्या नहीं कर पाएंगे? 
नभ में बादलों के न आने के कारण किसान खेती-बाड़ी नहीं कर पाएगा औ बीज नहीं बो  पाएंगे।
4. कौन-सी ऋतु न आने पर हम रिमझिम बूंदों के लिए रोते हैं?

सही उत्तर पर गोला लगाइए 
वर्षा ऋतु


5. रिक्त स्थान भरिए 


नहीं .......................... फिर घहराती, 


नहीं ......................... फिर छहराती 
सब 
............ से गाल भिगोते, अगर न नभ में बादल 


बातचीत के लिए 
1. वर्षा होने पर आपको सबसे अच्छा क्या लगता है? 



2. बादल सिंधु से किस प्रकार जल भरकर लाते हैं?



 3. आपको किस मौसम की कौन सी बात सबसे अच्छी लगती है और क्यो | 



अगर न नभ में बादल होते

https://dai.ly/x66n0sa

2 comments:

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...