Sunday 17 November 2019

अँधेर नगरी Q /A




आधा सेर और दो सेर
सेर भारतीय उपमहाद्वीप का एक पारम्परिक वज़न का माप है। आधुनिक वज़न के हिसाब से ऐक सेर लगभग ९३३ ग्राम के बराबर है, यानि एक किलोग्राम से ज़रा कम।
टका - चाँदी का सिक्का
अँधेर नगरी Q /A
1.अँधेर नगरी में सारी चीज़ें कितने में मिलती थीं?
अँधेर नगरी में सारी चीज़ें टके  सेर  में मिलती थीं।
2.गोबर्धनदास अँधेर नगरी में ही रहना चाहता था क्योंकि और जगह दिन भर भीख माँगो तो भी पेट नहीं भरता मगर यहाँ सारी चीज़ें टके सेर और सस्ती मिलती थीं।
3.फरियादी राजा के पास यह फरियाद लेकर आया कि कल्लू बनिया की दीवार गिर जाने के कारण उसकी बकरी दबकर मर गई । इसलिए उसे न्याय चाहिए।
4.सिपाही गोबर्धनदास को पकड़ लेते हैं क्योंकि कोतवाल को फाँसी देने को ले गए तो फाँसी का फंदा बड़ा निकला । इस पर राजा ने हुक्म दिया कि किसी तंदरुस्त आदमी को सज़ा दी जाए ।नहीं तो न्याय नहीं होगा।
5.महंत ने गोबर्धनदास को अपनी बुद्धिमत्ता से बचाया। उसने राजा से कहा कि इस समय ऐसी शुभ घड़ी है जो इस समय मरेगा,सीधा स्वर्ग जाएगा। तब यह सुनकर राजा फाँसी पर चढ़ गया और गोबर्धनदास बच गया।


4 comments:

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...