Monday 28 August 2017

लौह पुरुष (प्रश्नोत्तर)

लौह पुरुष
पाठ में से
1. वल्लभ भाई  को देश किस नाम से याद करता है? क्यों?
वल्लभ भाई की महानता और लौह के समान दृढ़ता के लिए देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से याद करता है।

2. वल्लभ भाई ने अपने जीवन के विषय में निर्णय लिया था?
वल्लभ भाई ने दसवीं तक आते-आते अपने वाने जीवन के विषय में निर्णय लिया था।

3. वल्लभ भाई स्वतंत्रता संग्राम से किस प्रकार जुड़े?
वल्ल्भ भाई गाँधी जी के सत्य,आहिंसा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े।

4. सरदार पटेल ने अहमदाबाद की सभा में क्या कहा?
सरदार पटेल ने आहमदाबाद की सभा में भाषण देते हुए कहा कि  अगर कल सब नेता बंदी बना लिए जाएँ तब भी स्वतंत्रता संग्राम जारी रखना। मर जाना पर आगे बढ़ाया हुआ कदम पीछे नहीं हटाना।

5.
स्वतंत्र भारत में सरदार पटेल का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने प्रेम,दृढता और संकल्प शक्ति से 562 रियासतों को भारत में विलय के लिए मना लिया। 

No comments:

Post a Comment

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...