Wednesday 28 August 2024

पेड़-पौधे और हम अनुच्छेद

  पेड़-पौधे और हम

 पेड़-पौधों का मनुष्य से बहुत गहरा संबंध है। इनके बिना हम जीवित नहीं रहा सकते। ये हमें साँस लेने के लिए शुद्ध वायु देते हैं। ये अशुद्ध वायु  को ग्रहण करते हैं और उसके बदले हमें शुद्ध वायु (ऑक्सीजन)देते हैं। जहाँ पेड़-पौधे अधिक होते हैं, वहाँ की वायु शुद्ध होती है और वर्षा भी अधिक होती है। पेड़-पौधों से हमें लकड़ियाँ,अन्न,सब्जियाँ,फल,फूल आदि मिलते हैं। ये हमारी धरती को हरा-भरा बनाते हैं। ये हमारे लिए और पशु-पक्षियों के लिए भी बहुत उपयोगी हैं। ये बाढ़ों को भी रोकते हैं। पेड़ हमारे बहुत काम आते हैं; इसलिए हमारा कर्त्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ और पेड़ों को काटे जाने से रोकें।

CHAPTER-17 मुहावरे 1-15 Hy

 

DAV PUBLIC SCHOOL,CHANDRASEKHARPUR,BBSR-21

           CHAPTER END TEST (2024-2025)

CLASS – V, SUB-  H. HINDI

CHAPTER-17 मुहावरे

TIME:20 min                                                                                     F.M-10

 

निम्नलिखित मुहवरों के अर्थ के लिए किन्हीं दस मुहावरे  लिखिए-

बहुत खुश होना - -------------------------------------

बहुत थक जाना - -------------------------------------

ऐन मौके पर मना कर देना- ------------------------------------- 

धोखा देना- -------------------------------------

होश में आना- -------------------------------------

अच्छा ना लगना या चुभना - -------------------------------------

चुगली करना - -------------------------------------

बहुत चतुर होना - -------------------------------------

बिल्कुल ध्यान ना देना- -------------------------------------

 बेज्जती करवाना- -------------------------------------

 बहुत तंग करना - -------------------------------------

कष्ट उठाना - ------------------------------------- 

पछताना - -------------------------------------

बहुत घबरा जाना - -------------------------------------

पिछली बातें याद करना- -------------------------------------

 

Friday 23 August 2024

Activity बिरसा मुंडा Find the words

https://studio.frameworkconsulting.com/activity/66341/shared 

Activity बिरसा मुंडा Find the words

बिरसा मुंडा भाषा अभ्यास

  बिरसा मुंडा भाषा अभ्यास

1.नुक्ता वाले शब्द -

क)ज़मीनदारों   ख) ज़मीन   ग)  आज़ादी   घ)ज़रूरत   ङ)चीज़ें   च)अंग्रेज़ों
3.अर्थ लिखो
क)तेज़ - तीब्र गति          ख) ते - चमक
ग  )जमाना - बनाना           घ)ज़माना - समय
ङ)सजा - सजाना,सजावट       च)सज़ा - दंड
4. फन - साँप का फन
फ़न - कला,हुनर
5.वाक्यों को उचित शब्दों से पूरा कीजीए-                        उत्तर
क) जज ने अपराधी को --------------------  दी ।               सज़ा
 ख)----------------- बदल गया है।                                  ज़माना
 ग) साँप अपना --------------    फैलाए बैठा है।                  फन  
 घ) बच्चों ने नए साल पर पूरा घर ----------   दिया।        सजा
  ङ) कंचन गाना गाने के -----------------   में माहिर है।      फ़
  च) दही ---------------- कौन- सा मुश्किल काम है।          जमाना

6.सही जगह पर नुक्ता लगाइए -
 क)अंग्रेज़   ख)फ़ायदा   ग)सफ़ाई   घ)ज़रूर   ङ)बुज़ुर्ग   च)काफ़िला  छ)फ़ुर्सत  ज) ज़मीन
7.          जातिवाचक       सर्वनाम            विशेषण
 क)         जंगल                वह                   कीमती
 ख)       ज़मीन                 उन्होंने              सुरक्षित
  ग)        पहाड़                  हम                    सच्चे
8.बहुवचन रूप लिखिए-
क) डालियाँ  ख)  चीज़ें        ग)टहनियाँ     घ)    पत्तियाँ  ङ) लकड़ियाँ   च)सभाएँ
9. वाक्य बनाइए -
 क) तुम ज़रा चुप बैठो।  ख)उसे आज सज़ा मिलने वाली है।  ग) घोड़ा तेज़ दौड़ता है।
10. उचित श्ब्दों को छाँटकर लिखिए -
 क)स्थापित    ख)वृक्षों   ग)जंगल  घ) दूध ङ)संघर्ष

मुंडा
Image result for मुंडा आदिवासीImage result for मुंडा आदिवासी

सांथाली

Image result for सांथाली  Image result for सांथाली

कंध आदिवासी
Image result for कंध आदिवासी  Image result for कंध आदिवासी
Image result for कंध आदिवासी  Image result for कंध आदिवासी

गोंड आदिवासी
Image result for गोंड आदिवासी  Image result for गोंड आदिवासी


गारो आदिवासी
Image result for गारो आदिवासी Image result for गारो आदिवासी

Image result for गारो आदिवासी  Image result for गारो आदिवासी

काला पानी की सज़ा

Image result for काला पानी की सजा क्या होता है  Image result for काला पानी की सजा क्या होता है Image result for काला पानी की सजा क्या होता है Image result for काला पानी की सजा क्या होता है  Image result for काला पानी की सजा क्या होता है  Image result for काला पानी की सजा क्या होता है Image result for काला पानी की सजा क्या होता है Image result for काला पानी की सजा क्या होता है

सेल्युलर जेल का निर्माण 
सेल्युलर जेल का निर्माण पोर्ट ब्लेयर में जो की अंडमान निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी हैं यहीं पर सेल्युलर बनाई गई थी. इस जेल को बनाने में किसी हिन्दुस्तानी का नहीं बल्कि अंग्रेजो का हाथ था. साल 1857 की पहली क्रांति के दौरान अंग्रेजो के दिमाग में सेल्युलर जेल बनाने की योजना आई थी. दरअसल इस जेल का बनाने का मकसद स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद कर यहाँ बंदी बानाने का मकसद था. पूरी योजना के साथ इस जेल का निर्माण किया गया था. सन्न 1896 में इस जेल को बनाने का काम शुरू किया गया था. इस जेल को बनाने में लगभग 10 लगे थे. इस के बाद सन्न 1906 में यह जेल पूरी तरह से बन कर तैयार हो गई थी.
इस 3 मंजिल और 7 शाखाएँ वाली जेल में 696 सेल मौजूद थे. इस जेल के हर सेल का आकार 4.5 मीटर × 2.7 मीटर था. इस जेल के हर सेल के 3 मीटर ऊँची एक खिड़की भी बनाई गई थी. बैसे तो इस खिड़की का आकार इतना है की कोई भी आसानी से इस खिड़की से भाग सकता है. लेकिन जेल के चारों तरफ पानी होने के कारण यह असंभव था. इस जेल के 7 शाखाओं के बीच में एक टावर बनाया गया था जिस पर से इस जेल के कैदियों पर नज़र रखी जा सके इसी के साथ इस टावर पर एक घंटा भी लगाया गया था इस घंटे को कोई ख़तरा होने पर बजाया जाता था. इस जेल को बनाने में लाल ईंटो का उपयोग किया गया था इन ईंटो को बर्मा से लाया गया था. सेल्युलर जेल को बनाने में 5 से 17 लाख रूपये का खर्चा आया था.सेल्युलर जेल को काला पानी की साजा की जेल क्यों कहा जाता है 
दरअसल सेल्युलर जेल में जिस भी कैदी को सजा भुगतने के लिए भेजा जाता था. उसे बोल-चाल की भाषा में कहते थे की इसे काला पानी की सजा दि गई है. अब आप के मन में प्रश्न अ रहा होगा की इसे काला पानी की सजा क्यों कहते हैं. दरअसल यह जेल भारत की भूमि से हजारों किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसी के साथ इस जेल के चारों तरफ पानी ही पानी है. इस जेल में हर कैदी के लिए एक सेल था इस लिए इस जेल को सेल्युलर जेल कहते हैं इससे होता यह की कोई भी कैदी आपस में बात न कर पाए. इसी के साथ इस जेल में कैदियों को बेड़ियों से बांध कर रखा जाता था. साथ ही कैदियों से कोलुओ द्वारा तेल भी पिलवाया जाता था.
देश के इन क्रांतिकारीयों को मिली थी काले पानी की सजा
सेल्युलर जेल में सजा काटने वाले क्रांतिकारियों में से गोपाल भाई परमानन्द, वामन राव जोशी, दीवान सिंह, एस.
चंद्र चटर्जी, मौलाना फजल ए हक खैराबादी, योगेंद्र शुक्ला, मौलाना अहमदुल्लाह, मौलवी अब्दुल रहीम सादिकपूरी, सोहन सिंह, अहमदुल्लाह, विनायक दामोदर सावरकर, और दत्तबटुकेश्वर  के नाम शामिल हैं.
भारत सरकार ने सन्न 1979 में सेल्युलर जेल को एक राष्टीय स्मारक घोषित कर दिया था. वर्तमान में कोई भी भारतीय इस जेल में घूमने जा सकता है और देश के क्रांतिकारियों पर हुए जुल्म को भी देख सकतें हैं.

बातचीत के लिए
3.क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी

१८५७ के क्रांतिकारियों की सूची

Jump to navigationJump to search


विषय सूची

Image result for मंगल पांडे  मंगल पांडे 1857 की क्रांति के महानायक थे। ये वीर पुरुष आज़ादी के लिये हंसते-हंसते फ़ंासी पर लटक गये। इनके जन्म स्थान को लेकर शुरू से ही वैचारिक मतभेद हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इनका जन्म जुलाई 1827 में उत्तर प्रदेश (बालिया) जिले के सरयूपारी (कान्यकुब्ज) ब्राह्मण परिवार में हुआ। कुछ इतिहासकार अकबरपुर को इनका जन्म स्थल मानते हैं। इनके पिता का नाम दिवाकर पांडे था जो कि भूमिहार ब्राह्मण थे।
बड़े होकर वे कलकत्ता के बैऱकपुर की नेटिव इनफ़ेन्ट्री में सिपाही के पद पर नियुक्त हुए। वहां से 1849 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में भर्ती हुए। उस समय इनकी आयु 22 साल की थी। मंगल पांडे शुरू से ही स्वतंत्रता प्रिय व धर्मपरायण व्यक्ति थे। वे इनकी रक्षा के लिये अपनी जान भी देने के लिये तैयार रहते थे।
जब वे सेना में थे तो एक दिन दमदम के निकट कुएं से पानी भर रहे थे तब एक निम्न जाति के व्यक्ति (अछूत) ने उनसे लोटा मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया तब उस निम्न जाति के व्यक्ति ने कहा की आप मुझे (अछूत होने के कारण) लोटा मत दो लेकिन जब फ़ौज में गाय व सूअर की चर्बी वाले कारतूसों का उपयोग करना पड़ेगा तो आप अपने धर्म को कैसे बचाओगे। ये बात सुनकर मंगल पांडे का दिमाग ठनका। उन्होंने सोचा अब या तो धर्म छोड़ना पडे़गा या विद्रोह करना पड़ेगा। फ़िर तय किया की प्राण भले ही जाये पर धर्म नहीं छोडूंगा। फ़लस्वरू प नेताओं द्वारा निश्चित तिथि से पहले ही उन्होंने विद्रोह का बिगुल बजा दिया। अंत में 31 मई को सारे देश में क्रांति की शुरू आत हो गई। इस क्रांति की शुरू आत परेड़ मैदान में हुई थी। 29 मार्च की एक शाम को बैरकपुर में मंगल पांडे ने अपनी रेजिमेंट के लेफ़्टिनेन्ट पर हमला कर दिया। सेना के जनरल ने सब सिपाहियों को मंगल पांडे़ को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया, परन्तु किसी ने आदेश नहीं माना। इस पर मंगल पांडे़ ने अपने साथियों को विद्रोह करने के लिये कहा, लेकिन किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया।
इस क्रांति में मंगल पांडे ने कई ब्रितानी सिपाहियों व अधिकारियों को मौत के घाट उतारा व हिम्मत नहीं हारी। जब अंत में अकेले हो गये तो उन्होंने ब्रितानियों के हाथ से मरने के बजाय खुद मरना स्वीकार किया। उन्होंने खुद को गोली मार दी और बुरी तरह से घायल हो गये। कुछ समय तक अस्पताल में उनका इलाज चला।
ब्रिटिश सरकार ने 8 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे का कोर्ट मार्शल किया व उनको फ़ांसी पर चढ़ा दिया। रेजिमेन्ट के जिन सिपाहियों ने मंगल पांडे का विद्रोह में साथ दिया ब्रिटिश सरकार ने उनको सेना से निकाल दिया और पूरी रेजिमेन्ट को खत्म कर दिया। अन्य सिपाहियों ने इस निर्णय का विरोध किया। वे इस अपमान का बदला लेना चाहते थे। इसी विरोध ने 1857 की क्रांति को हवा दी धीरे -धीरे ये लहर हर जगह फ़ैलती गई। इलाहाबाद, आगरा आदि स्थानों पर तोड़फ़ोड़ व आगजनी की घटनाएँ हुई। नेताओं द्वारा तय की गई तिथि से पहले क्रांति की शुरू आात करने के कारण शायद यह क्रांति विफ़ल हो गई। फ़िर भी हम शहीद मंगल पांडे के बलिदान को कभी भी भुला नहीं पायेंगे ।
Bhagat Singh 1929 140x190 भगत सिंह (जन्म: २८ सितम्बर १९०७[a] , मृत्यु: २३ मार्च १९३१) भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरुतथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया।

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...