Monday 27 June 2022

दो पहलवान माधुरी Q/A

 दो पहलवान माधुरी Q/A

पाठ में से

1.धरतीपटक सिंह अपनी शक्ति बनाए रखने के लिेए क्या-क्या करता था?
धरतीपटक सिंह अपनी शक्ति बनाए रखने के लिेए घंटों व्यायाम करता और पौष्टिक भोजन करता था

2.मुखज़ोर सिंह  अपने घर से क्यों  भाग गया?
मुखज़ोर सिंह धरतीपटक सिंह की आवाज़ सुनकर डर के कारण अपने घर से भाग गया

3.हाथी को आँगन में गिरा देख माँ ने क्या कहा?
हाथी को आँगन में गिरा देख माँ ने कहा-"बेटा घबराने की कोई बात नहीं ।अपने पिता को आने दे,उनके आते ही यह पागल दुम दबाकर भाग जाएगा।तुम इस चूहे को झाड़ू से बाहर कर दो।"

4.मुखज़ोर सिंह ने अपने बेटे  को नदी में फेंकने की बात क्यों की?
मुखज़ोर सिंह ने अपने बेटे  को नदी में फेंकने की बात इसलिए की क्योंकि सने धरतीपटक सिंह को करारा जवाब क्यों नहीं दिया और अपने बाप के नाम को डूबो दिया।

दो पहलवान शब्दार्थ

 दो पहलवान शब्दार्थ

दंगल - कुश्ती

अरमान - इच्छा 

समान्य - साधारण

पुरस्कार- इनाम

नियंत्रण- काबू

नाम डुबोना - इज्जत गँवाना

पीठ थपथपाना - शाबाशी देना

करारा जवाब- उल्टा जवाब देना

Friday 24 June 2022

दो पहलवान भाषा अभ्यास

दो पहलवान भाषा अभ्यास  

1.क) व्यक्तिवाचक संज्ञा-  धरती पाटक सिंह   मुखजोर सिंह

ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा-नदी गाँव  

2.क) मखजोर सिंह उसके नाम से बिल्कुल नहीं डरता था । 

काम हो चुका है

ख) आठ -दस दिन में आएँगे । 

काम होगा

ग) मैं बाहर खड़े पेड़ को ले जा रहा हूँ । 

काम हो रहा है

3. वर्तमान काल- बच्चा खेल रहा है ।   बारिश हो रही है ।

भूतकाल- बच्चे खेल रहे थे। मैंने कहा नहीं पढ़ी ।

भविष्यत काल- मैं कल बाजार जाऊँगा । कल हम पुस्तकालय जाएँगे ।

4. नीचे दिए गए वाक्यों में प्रयोग काल लिखिए- 

क)बच्चों ने फिल्म देखी ।    भूतकाल   

ख)दुकानदार घूम रहा है ।  वर्तमान काल 

ग) बिली सारा दूध पी गई । भूतकाल   

घ)कल बारिश होगी ।       भविष्यत काल

ङ)हमने कहानी सुनी थी ।   भूतकाल  

5. नीचे दिए गए शब्दों को उनके हाथ से मिलाइए-
 प्रशंसा-तारीफ
अरमान- इच्छा
शक्ति- ताकत
क्रोध - गुस्सा
बुद्धिमान-समझदार
क्षमा करना- माफ करना
6. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाकर लिखिए-
क) अच्छे-अच्छे-    हमें देश के लिए अच्छे-अच्छे काम करने चाहिए ।
ख) सुन -सुनकर - बच्चे सुन -सुनकर गाना याद कर लेते हैं।
ग) सच-सच-         चोर ने पुलिस के सामने सच- सच बता दिया ।

7 नीचे दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्दों पर घेरा लगाइए-
क) वह हमारा खजूर का पेड़ उखाड़ कर भाग गया ।
ख) तुझे मैं अभी नदी में फेंक कर आता हूं ।
ग) वह उसके नाम से ही डरता है ।
घ) वह अपने आप चला जाएगा ।
8. नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह पर बिंदु (ं) लगाकर दोबारा लिखिए-
डंका
शांत 
कंधे
प्रशंसा
दंगल
तुरंत
9. नीचे दिए गए शब्दों में सही जगह पर चंद्रबिंदु (ँ) लगाकर दोबारा लिखिए-
माँ 
पाँव 
आएँगे 
कहाँ 
संभालते 
आँगन

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...