Monday 19 April 2021

दिमागी लड़ाई Q/A

दिमागी लड़ाई Q/A   पाठ में से

1.होजा ने चलते समय अपने साथ क्या-क्या सामान लिया?
उत्तर-होजा ने चलते समय छोटे-छोटे खिलौने और एक पालतू चूज़ा अपने  साथ में लिया।

2.बादशाह होजा को क्या बनाना चाहता था ?
बादशाह होजा को अपना वज़ीर बनाना चाहता था क्योंकि वह उनकी सल्तनत का सबसे सयाना आदमी था।उसने घेरे की पहेली को आसानी से सुलझा दिया।

3.होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को क्यों ठुकरा दिया?
होजा ने बादशाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि वह हमेशा आराम करने में मशगूल रहता था।

4. चित्र कथा के अनुसार नीचे दिए गए कामों का क्या मतलब है, लिखिए-
क) तख्त के चारों ओर घेरा लगाना-
राज्य को चारों ओर से घेर लेना

ख) चावल के दाने फेंकना-
उसके सुल्तान के पास बेशुमार सिपाही हैं

ग) चूजे द्वारा चावल के दाने चूग लेना-
एक भी सिपाही का जिंदा न बचना

5. उचित उत्तर पर सही चिन्ह का निशान लगाइए-
क) पड़ोसी सुल्तान के दूत ने अपनी जेब से क्या निकालकर सुल्तान के तक के चारों और गोल लकीर खींच दी?
खड़िया
   ख) घेरे की पहेली सुलझाने के लिए किसे बुलाया गया?
होजा


पढ़ने के लिए -
Image result for नसीरूद्दीन होजा की कहानी Image result for नसीरूद्दीन होजा की कहानी Image result for नसीरूद्दीन होजा की कहानी

अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...