Tuesday 14 April 2020

लौह पुरुष Q/A

लौह पुरुष को क्लिक कीजिए-
पाठ में से
1.वल्लभ भाई को देश किस  नाम से याद करता है? क्यों ?
वल्लभ भाई को देश लौह पुरुष के नाम से याद करता है क्योंकि वह बचपन से ही बहुत दृढ़ निश्चयी थे। जो बाद एक बार ठान लेते थे,उसे पूरा करके ही दम लेते थे।

2.वल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन के विषय में कब  निर्णय ले लिया था?
दसवीं कक्षा तक आते-आते सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन के विषय में निर्णय ले लिया था।

3.वल्लभ भाई स्वतंत्रता संग्राम से किस प्रकार जुड़े?
वल्लभ भाई गाँधी जी  के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर घर-परिवार तथा वकालत छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े।

4.सरदार पटेल ने अहमदाबाद की सभा में क्या कहा?
"अगर कल सब नेता बंदी बना लिए जाएँ तब भी स्वतंत्रता संग्राम जारी रखना।मर जाना पर आगे बढ़ाया हुआ कदम पीछे नहीं हटाना।"

5.स्वतंत्र भारत में सरदार पटेल का सबसे बड़ा योगदान क्या है?
वल्लभ भाई ने प्रेम,दृढ़ता और संकल्प शक्ति से उन 562 रियासतों को भारत में विलय के लिए मना लिया।उनके प्रयासों से एक नए और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माम हुआ। उनकी महानता और लौह के समान दृढ़ता के लिए देश उन्हें याद करता है।
6.किसने , किससे कहे ?
क)काका ने वल्लभ से
ख)वल्लभ ने पिता से
ग)विट्ठल ने वल्लभ से
घ)वल्लभ ने विट्टल से
7.वाक्य पूरे कीजिए-
क) खेत  ख)बचपन  ग) उद्देश्य  घ)बड़ा  ङ)लिफ़ाफ़ा   च) सरदार


 
Image result for लौह पुरुष

Saturday 4 April 2020

दिमागी लड़ाई भाषा अभ्यास

दिमागी लड़ाई भाषा अभ्यास


1संयुक्त व्यंजन वाले शब्द-
सल्तनत
जल्दी
ताज्जुब
तुम्हारा
बच्चे
छुट्टी
2.नीचे लिखे वाक्यों को सही शब्दों से पूरा कीजिए-
क)गणित के सवाल  हल करना ---------- खीर है।
टेढ़ी

ख)मेरे घर के पीछे आम का एक ------------- पेड़ है।
बड़ा

ग)रवि ने दीवार में कील ------------।
गाड़ी

घ)रंग का घोल काफ़ी  ---------- हो गया है।

गाढ़ा

ङ)मैं दो कदम आगे -----------।
बढ़ा

3.वाक्य बनाइए-
सल्तनत-होजा सल्तन का सबसे सयाना आदमी था।
जल्दी-वह बहुत जल्दी अपना काम पूर कर लेता है।
ताज्जुब -मुझे ताज्जुब है कि उसने यह काम कैसे कर दिया?
तुम्हारा-तुम्हारा गाँव कहाँ है?
छुट्टी-कोरोना के लिए  सारे स्कूल मेें छुट्टी थे
4.सल्तनत से जुड़ी कुछ चित्र दिए गए हैं ।इनके नाम लिखिए-
तख़्त/सिंहासन
  किला
 वज़ीर
सिपाही 
 ताज/मुकुट
  तोप
5.पाठ से विशेषण शब्द लिखिए-
------------ लकीर
-------------खिलौने
-------------लड़ाई
-------------दरबारियों
-------------आदमी
-------------सामान
उत्तर-
गोल
छोटे-छोटे
दिमागी
अकलमंद
सयाना
कुछ

8.वाक्यों को सामान्य  हिंदी वाक्य-रचना के अनुसार लिखिए-
क)भला उसने ऐसा क्यों किया?
ख)यह आपके तख़्त के चारों ओर लकीर खींचने का मतलब था।
ग)पर वह तो कुछ न समझ सका?
घ)आखिर क्या हो गया?
9.शब्द -सीढ़ियों को चित्र की सहायत से पूरा कीजिए- 
अनार
दीवार
दीपक
पालक
 चाँदनी
चासनी
सवाल





अगर न नभ में बादल होते (भाषा अभ्यास)

   अगर न नभ में बादल होते  (भाषा अभ्यास) 1. ध्यानपूर्वक पढ़िए  कौन सिंधु से जल भर लाता?  उमड़-घुमड़, जग में बरसाता?  मोर न खुश हो शोर मचाते,...